कोलकाता में जघन्य अपराध के खिलाफ धर्म नगरी हरिद्वार में लोग उतरे सड़कों पर, बीजेपी नेता हरजीत सिंह ने कहा बचने नहीं चाहिए आरोपी

कोलकाता में हुए जगन्य अपराध को लेकर पूरा देश आकर्षित है लोग अपने-अपने तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं विरोध की यह ज्वाला धर्मनगर हरिद्वार में भी देखने के लिए मिली यहां पर क्या आम और क्या खास सभी ने सड़कों पर उतरकर आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग बिजी इस पूरे कैंडल मार्च की अगवाई बीजेपी के नेता हरजीत सिंह कर रहे थे

 

 

भगत सिंह चौक से रानीपुर मोड़ तक आर के गर्ल मेडिकल कॉलेज में सेकेंड ईयर पी जी डॉ छात्रा हमारी बेटी की निर्मम हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन के साथ कैंडल मार्च निकाला गया पूर्व ज़िला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा हरजीत सिंह ने बताया यह विषय सभीं कि आस्था से जुड़ा हुआ है अगर हमारी बहु बहनें बेटी माँ सुरक्षित नहीं है तो यह पूरा समाज भी सुरक्षित नहीं है और कोलकाता की पुलिस ने उसे आत्महत्या बताते हुए केश की शुरूआत की जिसमें मजबूरन हाईकोर्ट को संज्ञान लेते हुए सीबीआई जाँच के आदेश देने पड़े यें वास्तव में एक बहुत ही दर्दनाक़ विषय है और जिस प्रकार से उस मासूम लड़की को पीड़ित करके शोषण करके उसका गैंगरेप करके उसे इस तरह से उसकीं हत्या की गई ये वास्तव में हम सबके दिलों में एक घात करने वाला विषय है जो पूरे देश की हर एक व्यक्ति हर एक लोग पूरे देश के इसे नर्म आँखो से श्रद्धांजलि देते हुए ये माँग करते है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा मिले और इस देश के अंदर ऐसा एक क़ानून जब ऐसा कोई जघन्य अपराध कोई व्यक्ति करे तो उसे तत्काल प्रभाव से फ़ासी की सजा होनी चाहिए

 

 

 

इस कैंडल मार्च में हमने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को भी (भारत सरकार ) सोपा है जिसमे हमनें ज़िला अधिकारी के माध्यम से महामहिम से ये माँग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द फ़ासी की सजा होनी चाहिए और एक नया क़ानून आना चाहिए जिससे ऐसे आरोपियो को जल्द ही सजा मिल सके और कोलकाता की सरकार ने जिस प्रकार से इसे लापरवाहीं से आत्महत्या का रूप देते हुए कोई कार्यवाहीं नहीं करी और सबुतों को मिटाने का काम करा हम महामहिम से ये भी माँग करते है कि ऐसी सरकार को बर्खास्त करके वहाँ पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक हरजीत सिंह और रचित कुमार और कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *