मुख्यमंत्री ने कुछ इन शब्दों में की है नए बजट की सराहना
बजट ऐतिहासिक है जिसके लिए वित्त मंत्री को धन्यवाद करता हूं – मुख्यमंत्री
लगातार तीसरी बार जो भरोसा जनता ने प्रधानमंत्री के ऊपर दिखाया है उसको देखते हुए बजट पेश हुआ है जिससे विकसित भारत को बनाने का संकल्प साकार होगा — मुख्यमंत्री
बजट में हर वर्ग के लिए जगह है उसी को देखते हुए सभी के जीवन में खुशहाली लाने वाला बजट है — मुख्यमंत्री
गरीब, किसान की बात के साथ ही इसमें युवाओं की भी बात है, बजट में 9 मुख्य बिंदु लिए गए हैं — मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना को अगले चरण के लिए लाया गया है जिससे उत्तराखंड को लाभ मिलेगा और दैवीय आपदा से उबरने के लिए बजट मिलने की व्यवस्था की गई है जिससे उत्तराखंड को लाभ मिलेगा – मुख्यमंत्री
नीति आयोग की बैठक में राज्य की तरफ से कई निवेदन केंद्र से किए जाएंगे — मुख्यमंत्री
आपदा के मानकों के अनुरूप केंद्र हमे मदद देता है और बजट में भले ही आपदा के लिए एक निश्चित बजट नहीं दिया गया फिर भी उम्मीद है कि केंद्र से राज्य को मदद मिलती रहेगी — मुख्यमंत्री
विपक्ष निराश है इसीलिए हताशा में बजट को निराशाजनक बता रहा है — मुख्यमंत्री
बजट में किसी एक राज्य को प्राथमिकता नहीं दी बल्कि जरूरत के हिसाब से सभी को कुछ ना कुछ दिया है – मुख्यमंत्री