नानकमत्ता गुरूद्वारे के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या का मामला
दो आरोपियों ने की थी बाबा तरसेम सिंह की गोली मार कर हत्या
एक आरोपी का stf उत्तराखंड और हरिद्वार पुलिस ने हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में किया एनकाउंटर
1लाख का इनामी बदमाश था अपराधी अमरजीत
दूसरा आरोपी फिलहाल चल रहा है फरार पुलिस तलाश में जुटी
तरसेम सिंह की हत्या थी एक गहरा षड़यंत्र : dgp
पूरे मामले में 11 लोग प्रकाश में आये थे
7 षड़यंत्रकारी अब तक़ हो चुके हैँ गिरफ्तार
3 और लोगों की तलाश जारी
तरसेम सिंह की हत्या की इन्वेस्टीगेशन नज़ीर पेश करने का करेगी काम
हत्या के कारणों को जान ने के लिए पुलिस फिलहाल कर रही है संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ
इस हत्या के पीछे कई नामी गिरामी चेहरों के होने की है सम्भावना : dgp
जिन दो व्यक्तियों ने की थी तरसेम सिंह की हत्या वह दोनों सुपारी किलर के रूप में किया करते थे काम
गोल्डी ब्रार और लौरेन्स बिश्नोई गैंग की भी इस हत्या के शामिल होने की जताई जा रही है सम्भावना।